JSR
Chapter :-2 (अध्याय:-2)
मात्रक और मापन
(Unit & Measurment)
(Part:-1)
1.भौतिक राशि:- वह राशि जिसकी माप की जा सकती है, भौतिक राशि कहलाती हैं।
2 . मापन(Measurment ):- किसी भौतिक राशि का एक ज्ञात नियत मानक राशि से तुलना करना मापन कहलाता है।
3.मात्रक (Unit):- किसी भौतिक राशि को मापने के लिए उस राशि के एक निश्चित परिमाण को हम मानक मानते हैं जिसे मात्रक कहा जाता है।
4. संख्यात्मक मान (Numerical Value):- किसी भौतिक राशि का संख्यात्मक मान वह मान होता है जो यह बताता है कि उक्त मात्रक उस भौतिक राशि में कितनी बार शामिल है।
किसी वस्तु का द्रव्यमान 2kg हैं तो इसमें 2 इस राशि का संख्यात्मक मान हैं।
5. मात्रक की विशेषताएं(Requisites of Unit):-
1. मात्रक स्पष्ट रूप से परिभाषित एवं उचित आकार का होना चाहिए ।
2.मात्रक ऐसा होना चाहिए जिसे पुनरुत्पादित किया जा सके ।
3.मात्रक के परिमाण पर समय तथा स्थान का कोई प्रभाव नहीं पढ़ना चाहिए ।
4.मात्रक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वमान्य होना चाहिए।
6.मूल राशियाँ(Fundamental Quantities):- वे भौतिक राशियां जो एक दूसरे से स्वतंत्र होती हैं,मूल राशियां कहलाती हैं।
अथवा:- मूल राशियां वे हैं जिन्हें ना तो किन्हीं अन्य राशियो से व्युत्पन किया जा सकता हैं और न ही अन्य राशियों के पदों में व्यक्त किया जा सकता है।
उदाहरण के लिए :- लंबाई, द्रव्यमान, ताप आदि।
7.मूल मात्रक (Fundamental Units):- मूल राशि के मात्रको को मूल मात्रक कहते हैं
अथवा:- वह मात्रक जो किसी भी अन्य मात्रकों पर निर्भर नहीं करता अर्थात जिसे किसी अन्य राशि के मात्रक मैं नहीं बदला जा सकता या उससे संबंध नहीं किया जा सकता है मूल मात्रक कहलाता है।
8.:- पूरक राशियाँ:- वे भौतिक राशिया जो मूल राशियों को पूरा करती हैं पूरक राशियाँ कहलाती हैं, तथा इनके मात्रक पूरक मात्रक कहलाते हैं।
9:-व्युत्पन राशियाँ(Derived Quantities):- वे भौतिक राशिया जो मूल राशियों के पदों में व्यक्त की जाती है व्युत्पन राशियां कहलाती हैं ।
अथवा :-वे भौतिक राशिया जो मूल राशियों के विभिन्न घातों के रूप में व्यक्त की जा सकती है व्युत्पन राशियाँ कहलाती हैं।
For example:- क्षेत्रफल= लंबाई × चौड़ाई =(लंबाई) का वर्ग, आदि।
10:-मूल मात्रक और व्युत्पन मात्रक मे अंतर: -
Thank you
English Translation:-
JSR
Chapter: -2 (Chapter: -2)
Unit and measurement
(Unit & Measurment)
(Part: -1)
1. Physical Quantities : - The amount that can be measured is called physical quantities.
2 . Measurment: - Comparison of a physical amount with a known fixed standard amount is called measurement.
My YouTube channel
3. Unit: - To measure a physical amount, we consider a certain quantity of that amount as a standard, which is called a unit.
4. Numerical Value: - The numerical value of a physical amount is the value that tells how many times the said unit is included in that physical amount.
If an object has a mass of 2kg, it has 2 numerical values of this amount.
5. Features of Unit (Requisites of Unit): -
1. The unit should be clearly defined and of appropriate size.
2. The quantity should be such that it can be reproduced.
3. No effect of time and space should be read on the quantity of quantity.
4. The number must be internationally accepted.
6. Fundamental Quantities: - The physical quantities which are independent of each other are called the basic zodiac signs.
Or: - The principal zodiac signs are those which can neither be derived from any other zodiacs nor can be expressed in terms of other zodiacs.
For example: - Length, mass, heat etc.
7. Fundamental Units: - The units of the original amount are called the original units.
Or: - The unit which does not depend on any other units, ie, which cannot be changed or related to any other unit of unit is called the root unit.
8.:- Supplementry quantities: - The physical quantities that meet the basic quantities are called complementary quantities, and their units are called supplementary quantities.
Some basic quantities and basic units are given in the table below.
9: - Derived Quantities: - The physical states which are expressed in the terms of the original zodiac signs are called derivative zodiacs.
Or: - They are physical derivatives which can be expressed as different powers of the original zodiac signs.
For example: - Area = length × width = square of (length), etc.
10: - Difference between original unit and derivative unit: -
Thank you
Jay Shri ram
जवाब देंहटाएंJay shri ram ji ki
जवाब देंहटाएंMast hai
जवाब देंहटाएंMast hai
जवाब देंहटाएं